Home / Odisha / राज्य में 24 और कोरोना संक्रमित, कुल मामले 294 हुए  

राज्य में 24 और कोरोना संक्रमित, कुल मामले 294 हुए  

  • गंजाम में 18, मयूरभंज में तीन तथा सुंदरगढ़, भद्रक व नयागढ़ में 1-1 मरीज

भुवनेश्वर. राज्य में 24 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से गंजाम जिले के 18, मयूरभंज जिले के तीन तथा सुंदरगढ़ व भद्रक न नयागढ़ जिले के 1-1 हैं. नयागढ़ जिले में पहली बार कोई कोरोना संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 24 में से 23 सूरत से लौटे हैं, जबकि सुंदरगढ़ के राउरकेला में पाये गये संक्रमित पहले से बने कंटेनमेंट जोन के हैं.

नयागढ़ में पहला मामला, 18 जिलों में फैला कोरोना

नयागढ़ में पहला मामला सामने आने  के बाद राज्य के 30 जिलों में से 18 जिलों में अब कोरोना का मामला सामने आ चुका है. अभी तक राज्य में 294 मामले सामने आये हैं, जबकि इसमें से दो की मौत हुई है. 68 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 224 कुल सक्रिय मामले हैं.

गंजाम जिले में सर्वाधिक 89 मामले

राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में सर्वाधिक मामले सामने आये हैं. गंजाम जिले में अभी तक कुल 89 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद जाजपुर जिला है, जहां 55 मामले सामने आ चुके हैं । खोर्धा जिला तीसरे नंबर पर है जहां कुल 50 मामले हैं. बालेश्वर जिले में 27, भद्रक जिले में  25 मामले पाये गये हैं. सुंदरगढ़ जिले में 13, केन्द्रापड़ा जिले में 8 तथा मयूरभंज जिले में 7 मामले सामने आये हैं. जगतसिंहपुर जिले में पांच मामले हैं. बलांगीर, कटक, झारसुगुडा, कलाहांडी, केन्दुझर जिले में दो–दो मामले सामने आये हैं. देवगढ़, ढेंकानाल, कोरापुट व नयागढ़ में एक–एक मामले हैं.

 मयूरभंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हुई

मयूरभंज जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. आज संक्रमित पाये गये तीनों पुरुष हैं तथा सभी सूरत से लौटे थे. वे सब कप्तिपदा प्रखंड के रहने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि गत सात मई को मयूरभंज जिले के चार लोग संक्रमित पाये गये थे. जिले के सभी सात संक्रमितों का इलाज कटक के कोविड अस्पताल में किया गया है. गत चार अप्रैल को ये लोग बस से सूरत से लौटे थे.

पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

राज्य में पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. स्वस्थ हुए पांच लोगों में चार लोग बालेश्वर के हैं, जबकि एक जाजपुर के हैं. वर्तमान में राज्य के कुल 68 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय

केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *