-
राज्य में 235 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में मानसून की दस्तक के पहले ही डेंगू ने अपना विकराल रूप दिखा दिया है। राज्य में 235 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र के अनुसार रविवार को डेंगू के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो पुरी और एक भुवनेश्वर से है। डॉ मिश्र ने कहा कि इस साल बारिश पहले होने के कारण पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। पिछले साल इस अवधि में डेंगू के कुल 107 मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल यह संख्या 235 है। कल तीन मामले सामने आए। संख्या पर नियंत्रण के लिए हमने कई निवारक उपाय किए हैं। बैठकें की गईं और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों तथा मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (सीडीएमओ) को सतर्क कर दिया गया है। दो बातों का ध्यान रखना है। सबसे पहले मच्छरों के प्रजनन को रोकना है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य जल जमाव को रोकना है, क्योंकि ये स्थान मच्छरों के प्रजनन स्थल हैं। दूसरा, लोगों को मच्छरों के काटने से बचने के लिए उचित देखभाल करनी चाहिए। उन्हें पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने के लिए कहा गया है।
डॉ मिश्र ने कहा कि अस्पतालों को अपने डेंगू वार्ड तैयार रखने के निर्देश जारी करने के अलावा, हमने प्लेटलेट्स और रक्त की उपलब्धता के लिए भी सभी व्यवस्थाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि खुर्दा में अब तक डेंगू के 65 मामले सामने आए हैं। कटक, मालकानगिरि और पुरी में क्रमशः 19, 17 और 13 मामले सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
