
भुवनेश्वर. ओडिशा के वनवासी समाज के बीच लगातार कार्य करने वाले समाजसेवी तथा वनवासी कल्याण आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजन स्वाईं का शनिवार को देहांत हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. वे 50 वर्ष के थे तथा देवगढ़ जिले के धुबुलीपथर गांव में उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके निधन से वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राव ओरांव समेत अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है. स्वाईं वनवासी लोगों के बीच कार्य करने वाले संगठन वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे. 1988 से वह वनवासी कल्याण आश्रम के साथ जुड़े थे.
उन्होंने लंबे समय तक सुंदरगढ़ में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यालय की जिम्मेदारी संभाली. बाद में वह भुवनेश्वर के वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यालय प्रमुख रहे. वनवासी बच्चों के लिए चलाये जा रहे एक छात्रावास की जिम्मेदीरी भी उन्होंने संभाली. अपनी संस्कृति, समाज के प्रति पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध थे. उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओडिशा (पूर्व) के प्रांत प्रचारक बिपिन बिहारी नंद, ओडिशा (पश्चिम) के प्रांत प्रचारक विष्णु चरण पात्र, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष राघव पात्र, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिश्र, महामंत्री, डा लक्ष्मीकांत दाश ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
