भुवनेश्वर. ओडिशा के नुअपड़ा में बोडेन पुलिस की सीमा के तहत पतधारा रिजर्व फॉरेस्ट में माओवादी शिविर का पता चला है, इसकी जानकारी नुआपाड़ा के एसपी विनीत अग्रवाल ने दी. हालांकि, जंगल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान लाल विद्रोही क्षेत्र से भागने में सफल रहे. मामले की जानकारी देते हुए अग्रवाल ने कहा कि माओवाद विरोधी ऑपरेशन 6 मई को विश्वसनीय खबरों के आधार पर शुरू किया गया था. 7 मई को सुबह लगभग 11.45 बजे तलाशी अभियान के दौरान, पतधारा आरएफ में शिविर का भंडाफोड़ किया गया. माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने जवाबी कार्रवाई की और आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसके कारण भाकपा माओवादी क्षेत्र से भाग गए. अग्रवाल ने कहा, “एसओजी टीम और माओवादियों के बीच 25-30 राउंड फायर के बाद सात से अधिक लाल विद्रोही मौके से भाग गए. तलाशी अभियान के दौरान, एसओजी ने माओ साहित्य और अन्य लेख बरामद किए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
