-
सूरत से लौटकर आया था, जांच में जुटी पुलिस
-
उसके दल कोरोना पाजिटिव का मिला था मामला
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के एक क्वारेंटाइन सेंटर में एक 40 साल का व्यक्ति मृत पाया गया है. यह सूरत से लौटकर आया था. यह जानकारी गंजाम जिला के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि वह ट्रेन से सूरत से आया था तथा उसे कल पोलासरा प्रखंड में ढुंकापड़ा हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहीं पर उसको मृत पाया गया है. इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा एक टीम जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. इधर, जानकारी पाते ही स्थानीय विधायक श्रीकांत साहू भी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे और घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि सूरत से जो प्रवासी लौटे थे, उनमें से कोरोना पाजिटिव का मामला मिला था. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद सूरत में फंसे प्रवासी मजदूर बस और ट्रेन के ओडिशा आये हैं. गंजाम जिला के लगभग तीन लाख लोग सूरत में कपड़ा तथा हीरा आदि उद्योगों में कार्यरत हैं. सूरत से आ रहे लोग कोरोना पाजिटिव पाये जा रहे हैं. ओडिशा में कोरोना मरीजों की 26 फीसदी मरीज केवल गंजाम जिला में मिले हैं. ये सभी मामले इसी सप्ताह में आये हैं. कोरोना के पाजिटिव मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने क्वारेंटाइन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी है.