-
पुलिस प्रशासन से लेकर आम लोगों तक की किसी ना किसी रुप से साहयता

गोविंद राठी, बालेश्वर
कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा के रखी है. ओडिशा राज्य में भी इससे विभिन्न श्रेणी के लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. पिछले 45 दिनों से प्रायः सभी कारोबार ठप पड़े हैं. आम आदमी का गुजारा होना मुश्किल हो गया है. इस समय में कुछ लोगों की आस बनकर उभरे हैं, यहां के जाने-माने समाजसेवी प्रकाश किशोर नायक. लाकडाउन के पहले दिन से ही वह किसी न किसी प्रकार से लोगों की मदद करने के लिए तत्पर खड़े हैं. पहले वे शहर के सभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर एवं भोजन उपलब्ध करवाते थे.

इसके बाद शहर के रेलवे स्टेशन एवं रास्ते किनारे विभिन्न जगहों पर रह रहे लोगों को खाना एवं पीने का पानी मुहैया करवाते रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रकों के ड्राइवर एवं हेल्पर आदि को भी भोजन उपलब्ध करवाने की ठानी. अब जब बाहर राज्य के श्रमिक राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. इनके लिए भी समाजसेवी नायक ने सहायता का हाथ बढ़ाया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पांच एवं 60 पर भद्रक से जलेश्वर के बीच आज उन्होंने करीब 400 से ज्यादा श्रमिकों को भोजन एवं पानी उपलब्ध करवाया. नायक के इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है. इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी थानों के पुलिस बलों एवं बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज जिले के सभी दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भी मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया था. वह बालेश्वर क्लब के महासचिव भी हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
