-
सीईओ निकुंज बिहारी धल ने राज्यपाल को सौंपी चुनाव के परिणामों की राजपत्र अधिसूचना सौंपी
-
राज्यपाल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुलभ और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बधाई दी
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद राज्य में नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने भुवनेश्वर के राजभवन में राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीईओ निकुंज बिहारी धल ने राज्यपाल को नई विधानसभा के गठन के संबंध में विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी, जिससे नए सदन के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। सीईओ के साथ भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के प्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। नवनिर्वाचित विधायकों के संबंध में ईसीआई अधिसूचना और ओडिशा राजपत्र अधिसूचना राज्यपाल को सौंपी गई। राज्यपाल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुलभ और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए ईसीआई, सीईओ और राज्य में पूरी चुनाव मशीनरी को बधाई दी।
जो भी मुख्यमंत्री होगा, नवीन से बेहतर होगा : जयनारायण मिश्र
राज्य में भाजपा की तरफ से जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह नवीन पटनायक से बेहतर होगा। एक ओड़िया व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा। वह ओड़िया में बोल पा रहा होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता जय नारायण मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा का विकास करना और इसे नंबर एक राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। जयनारायण ने कहा कि हमने एक खास रणनीति के तहत बीजद पर हमला किया और सफल रहे। लोगों में बीजद सरकार के प्रति खूब गुस्सा व आक्रोश था। राज्य में डॉक्टरों व शिक्षकों की भारी कमी है। हमने धानमंडी का मुद्दा भी उठाया। लोग विकल्प की तलाश में थे।
हम रत्न भंडार की की चाबी ढूंढ लेंगे
मिश्र ने कहा कि हम रत्न भंडार की की चाबी ढूंढ लेगें। हम तटीय राजमार्ग बनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।