-
गाड़ी खरीदने के लिए मांगा था 80 लाख रुपये
-
शिक्षिका की असमर्थता जताने के बाद दिया घटना को अंजाम
नयागढ़। जिले के इटामती थाना अंतर्गत चंपतिपुर गांव में रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये के लिए अपनी शिक्षिका पत्नी की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया। मृतका की पहचान पद्मिनी प्रधान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान तपन स्वाईं के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों के आरोप के अनुसार, तपन ने पद्मिनी से गाड़ी खरीदने के लिए 80 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि पद्मिनी ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। इस घटना के कारण दंपति के बीच झगड़ा हुआ। बाद में पद्मिनी का शव घर से बरामद किया गया। इसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर इटामती पुलिस ने तपन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि मृतका के ससुराल वाले फरार हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
