Home / Odisha / ओडिशा में 52 और कोरोन संक्रमित, गंजाम में सर्वाधिक 43 मरीज मिले

ओडिशा में 52 और कोरोन संक्रमित, गंजाम में सर्वाधिक 43 मरीज मिले

  • कुल संक्रमितों की संख्या 246 हुई

भुवनेश्वर. राज्य में आज सुबह से 52 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. इनमें से सर्वाधिक 43 मामले गंजाम जिले में मिले हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमतों की संख्या 271 हो गई थी. आज गंजाम में 43 पाजिटिव, केंद्रापड़ा में पांच, भद्रक में तीन तथा एक अन्य पाजिटिव का विवरण नहीं मिला है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह मरीज भुवनेश्वर का मरीज है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह गंजाम जिले के 19 संक्रमितों में से 18 सूरत से लौटे हैं, जबकि एक केरल से लौटा है. यह सभी पुरुष हैं तथा इनकी आयु 26, 45, 21, 38, 40, 33, 45, 31, 23, 47, 35, 24, 30. 18, 29, 57, 38, 31 व 58 साल है. अन्य 24 का विवरण नहीं मिला है.

इसी तरह भद्रक जिले के तीन संक्रमितों की पहचान हुई है. उनकी आयु 21 साल व 41व 32 साल है. ये भी सूरत से ही लौटे थे.

इसी तरह केन्द्रापड़ा जिले के पांच लोग संक्रमित हुए हैं. ये सभी पुरुष हैं तथा सभी सूरत से लौटे थे. इनकी आयु 32, 33, 27, 35 व 31 साल है.

केन्द्रापड़ा के सभी संक्रमित पटामुंडाई प्रखंड के हैं जिलाधिकारी

केन्द्रापड़ा जिले में पहचान किये गये कोरोना संक्रमित पांचों जिले के पटामुंडाई प्रखंड के हैं. जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये सारे लोग गत तीन मई को बस से सूरत से लौटे थे. तभी से यह सरकारी एकांतवास में थे. उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें कटक स्थित कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों का स्वाब परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

भद्रक के दोनों संक्रमित वासुदेवपुर व धामनगर प्रखंड के

भद्रक जिले के दोनों संक्रमितों में से एक वासुदेवपुर प्रखंड का है, जबकि दूसरा धामनगर प्रखंड का है. भद्रक के जिला प्रशासन की ओर से ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. जिला प्रशासन ने कहा है कि दोनों गुजरात से लौटे थे तथा सरकारी क्वारेंटाइन व्यवस्था में थे.

गंजाम जिले में भेजे जाएंगे तीन आईएएस अधिकारी

गजाम जिले में कोरोना की स्थिति खऱाब होने के कारण इसका मुकाबले के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को भेजा जाएगा. ये अधिकारी जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे. सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय सिंह ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि गंजाम में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

और एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुआ

राज्य में एक और कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी. विभाग द्वारा कहा गया है कि राउरकेला का एक पाजिटिव मरीज स्वस्थ्य हुआ है. एक और मरीज के स्वस्थ होने के कारण राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है.

 

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *