-
मयूरभंज में 73.81% सबसे अधिक मतदान
भुवनेश्वर। हिंसा और ईवीएम खराबियों के बीच लोकसभा व विधानसभा के अंतिम चरण में ओडिशा में कल रात 11:30 बजे तक 70.67% मतदान दर्ज किया गया। ओडिशा में अंतिम चरण के चुनाव में लोकसभा की छह सीटों और विधानसभा की 42 सीटों पर मतदान हुआ।
यह जानकारी देते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि मयूरभंज में 73.81%, जगतसिंहपुर में 73.06%, बालेश्वर में 70.41%, भद्रक में 70.34%, केंद्रापड़ा में 68.64% तथा जाजपुर में 67.91% मतदान हुआ।
विधानसभा सीटों में बांगिरीपोसी ने सबसे अधिक 77.52% मतदान दर्ज किया, जबकि आउल ने सबसे कम 62.38% मतदान दर्ज किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ओडिशा, निकुंज बिहारी धल ने बताया कि पिछले चरणों के रुझानों को देखते हुए अंतिम मतदान प्रतिशत कम से कम 75% तक पहुंचने की उम्मीद है। 2019 के चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 73% था।
चुनावी अपराधों में कमी
धल ने बताया कि 2024 के आम चुनावों में 2019 की तुलना में लगभग 60% कम चुनावी अपराध दर्ज किए गए। इससे यह चुनाव राज्य के इतिहास में सबसे शांतिपूर्ण संपन्न चुनावों में से एक बना। राज्य में कुल 124 चुनावी अपराध दर्ज किए गए, जिनमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, सोशल मीडिया अपराध और चुनाव संबंधी हिंसा शामिल हैं, जबकि 2019 में 327 मामले दर्ज किए गए थे।
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उठाए गए कदम
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई उठाए गए। इस दौरान 285 अवैध हथियारों की जब्ती, राज्य में 20,000 में से 14,762 लाइसेंसी हथियारों का आत्मसमर्पण, 80,000 लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गयी।
कुल लगभग 280 करोड़ की जब्ती
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जब्ती की कुल राशि लगभग 280 करोड़ रुपये थी, जिसमें 20.52 करोड़ रुपये नकद, 42.33 करोड़ रुपये की शराब, 78.82 करोड़ रुपये के ड्रग्स, 14.70 करोड़ रुपये के कीमती धातु, 122 करोड़ रुपये से अधिक की मुफ्त उपहार शामिल थे।