Home / Odisha / बीजद के उम्मीदवार प्रणव बालाबंतराय का विरोध

बीजद के उम्मीदवार प्रणव बालाबंतराय का विरोध

  • निर्दलीय उम्मीदवार ने बूथ से भगाया

जाजपुर। जिले के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार प्रणव बालाबंतराय का निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु साहू के समर्थकों ने विरोध किया। साहू शनिवार को अंतिया पंचायत में एक बूथ पर गए थे।

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में बीजद और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर के बीच बालाबंतराय ने अपने बूथ पर वोट डाला और फिर अंतिया पंचायत हाई स्कूल में बूथ 66 पर गए।

जैसे ही वह बूथ पर पहुंचे, निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु साहू और मतदान के लिए कतार में खड़े अन्य दलों के समर्थकों ने अचानक बीजद नेता पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उनकी उपस्थिति का विरोध किया।

यहां तक कि साहू के कुछ समर्थकों ने उन्हें मौके से भगा दिया। विरोध का सामना करते हुए बीजद उम्मीदवार बूथ से वापस लौट गए, जबकि साहू के समर्थक अपने नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

हालांकि, बीजद नेता या निर्दलीय उम्मीदवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …