Sat. Apr 19th, 2025
  • इस चरण में 10 हजार 882 मतदान केन्द्रों में से 21 प्रतिशत संवेदनशील

भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। चौथे चरण के चुनाव में 36 हजार पुलिस फोर्स तैनात होंगे। शनिवार को ओडिशा में चौथे व अंतिम चरण का चुनाव होगा। इस चरण में लोकसभा की छह बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर व भद्रक तथा इनके अधीन आने वाले 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

राज्य पुलिस महानिदेशक अरुण षाड़ंगी ने कहा कि इस चरण में जिन स्थानों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां कहीं भी माओवाद प्रभावित इलाका नहीं है। इस चरण में 10 हजार 882 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से 21 प्रतिशत संवेदनशील हैं। इस चुनाव में कुल 36 हजार फोर्स तैनात किये जाएंगे। 126 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 86 प्लाटून ओडिशा आर्म्ड पुलिस फोर्स रहेगी। मतदान केन्द्रों के निगरानी के लिए 843 मोबाईल पेट्रोलिंग पार्टी काम करेंगे।

Share this news