-
लगभग साढ़े चार घंटे तक चली जांच प्रक्रिया
-
रिपोर्ट को लेकर एम्स प्रशासन ने साधी चुप्पी
भुवनेश्वर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ओडिशा में चल रहे दोहरे चुनावों के बीच सीनियर आईपीएस आईजी अश्विनी कुमार सिंह गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में मेडिकल जांच के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार, वह आज सुबह 8.30 बजे एम्स पहुचे और दोपहर एक बजे के आसपास वहां से निकले। लगभग चार घंटे तक उनकी जांच प्रक्रिया चली। हालांकि जांच रिपोर्ट को लेकर एम्स प्रशासन ने चुप्पी साधी है। एम्स की तरफ से किसी प्रकार की कोई बुलेटिन नहीं जारी की गयी है।
ईसीआई ने आईजी (सीएम सुरक्षा) की विस्तृत मेडिकल जांच के लिए एम्स भुवनेश्वर के निदेशक को एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था। सिंह 4 मई से मेडिकल अवकाश पर हैं। इनकी विस्तृत जांच रिपोर्ट 31 मई तक आयोग को देने के लिए कहा गया है।
इस आदेश के साथ ही चुनाव आयोग ने सीएमओ के विशेष सचिव डीएस कुटे को निलंबित करने का भी आदेश दिया था, ताकि चुनाव मशीनरी पर अनुचित प्रभाव को रोका जा सके और चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता और समानता बनाए रखी जा सके।
सूत्रों के अनुसार, एम्स भुवनेश्वर द्वारा गठित विशेष मेडिकल बोर्ड ने सिंह का परीक्षण किया गया। हालांकि कितनी प्रकार जांच की गयी, इसे लेकर एम्स की तरफ से किसी प्रकार की बुलेटिन नहीं जारी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने 2 अप्रैल को सिंह को सेंट्रल रेंज पुलिस आईजी के पद से हटा दिया था और उन्हें चुनाव से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने से रोक दिया था। राज्य सरकार ने फिर उन्हें आईजी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किया था।
5 अप्रैल को भाजपा ने फिर से ईसीआई को सिंह के खिलाफ पत्र लिखकर आरोप लगाया कि आईपीएस अधिकारी आयोग की फटकार और बदलते आदेशों के बावजूद बीजद के पक्ष में काम करते रहे।
चुनाव आयोग ने देखा कि सिंह ने 4 मई से अस्वस्थता का हवाला देते हुए छुट्टी पर थे और उनके स्वास्थ्य जांच का आदेश दिया।