-
एससीबी कटक में कराये गये भर्ती
भुवनेश्वर। चिल्का विधायक प्रशांत जगदेव की जेल में तबीयत बिगड़ने के कारण उनको कटक एसीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओडिशा में 25 मई को हुए तीसरे चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) गिराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए विधायक की तबीयत काफी बिगड़ गयी थी। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि एससीबी कटक के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।
विधायक जगदेव की गिरफ्तारी के बाद खोर्धा जिले के बोलगढ़ ब्लॉक के तहत काउंरीपटना के कई ग्रामीणों ने दावा किया कि विधायक के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित थे। इसके अलावा, जगदेव की गिरफ्तारी से इलाके में आक्रोश फैल गया है और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है और इसे सत्तारूढ़ दल की साजिश करार दिया है।
शनिवार को विधायक अपनी पत्नी के साथ वोट डालने एक बूथ पर गए थे तभी उन पर आरोप लगा कि उन्होंने ईवीएम को तोड़ दिया है। पीठासीन अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगदेव को बेगुनिया से हिरासत में लिया, जहां से उन्हें रिजर्व पुलिस कैंप ले जाया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
