-
कहा-विपक्ष के नेता मेरे साथ कर रहे हैं शालीनताहीन व्यवहार
-
कटु व अभद्र भाषा का कर रहे हैं प्रयोग, ओडिशा की जनता देगी जवाब
हेमन्त कुमार तिवारी, इण्डो एशियन टाइम्स भुवनेश्वर।
लोकसभा और विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक ने आज भावनात्मक कार्ड खोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मेरे साथ शालीनताहीन व्यवहार कर रहे हैं। इसका जवाब राज्य की जनता देगी।
मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक आज एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं साढ़े चार करोड़ ओडिशावासियों को अपना परिवार मान कर सेवा करता आ रहा हूं। मैं उनके सुख-दुःख में हमेशा खड़ा हूं। अंत तक खड़ा रहूंगा।
उन्होनें कहा कि दुःख की बात है कि बाहर के नेता मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं। कटु व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आप लोगों को अच्छी तरह से पता है कि मैं किसी का अपमान नहीं करता और ना ही कटु बात बोलता हूं। विशेष कर मेरे राज्य की माताएं व युवा मेरे प्रति हो रहे असम्मान का जवाब 1 जून को देंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
