-
कहा-ईवीएम तोड़ने का कोई प्रमाण नहीं
भुवनेश्वर। खुर्दा से भाजपा विधायक प्रत्याशी को बिना किसी प्रमाण के गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय थर्ड फ्लोर के निर्देश से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह सीधा-सीधा न्याय का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने ये बातें कहीं।
पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अपराजिता ने प्रशांत जगदेव की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा की यात्रा सफल होने जा रही है। यही कारण है कि बीजद बौखला गई है और बिना किसी प्रमाण के प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशासन से बार-बार कह रही है कि यदि प्रशांत जगदेव ने ईवीएम में तोड़फोड़ की है, तो उसकी सीसीटीवी सार्वजनिक करें, लेकिन सीसीटीवी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। इस मामले में राज्य सरकार बैकफूट में है।
उन्होंने कहा कि उन्हें उस दिन के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गये हैं। इससे स्पष्ट हो गया कि ईवीएम के टूटने में प्रशांत की कोई भूमिका नहीं है। उसे शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा। कुछ तकनीकी कारणों से वर्तमान में वह सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक नहीं कर पा रही हैं।
अपराजिता ने कहा कि इस घटना के बाद वह उस बूथ पर गईं थीं। वहां दस मिनट के करीब रुकी थीं, लेकिन किसी ने उन्हें यह नहीं कहा कि प्रशांत जगदेव ने ईवीएम तोड़ी है। सीसीटीवी की जांच किये बगैर ही प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य में यह किस प्रकार की कानून व्यवस्था है। इसके लिए राज्य के गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पास आडियो रिकार्ड है, जिसमें बीजद के नेता यह कह रहे हैं कि इस घटना में प्रशांत जगदेव की कोई भूमिका नहीं है। उन्हें बिना किसी कारण के गिरफ्तार किया गया है।