Home / Odisha / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं में बेटियों ने मारी बाजी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं में बेटियों ने मारी बाजी

  • बोर्ड के नतीजे घोषित, पास दर 96.07 प्रतिशत रही

भुवनेश्वर। कटक स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये। इस साल पास दर 96.07 प्रतिशत रही। इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। छात्रों की पास दर 95.39 प्रतिशत है, जबकि छात्राओं की पास दर 96.73 प्रतिशत रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साल 5 लाख 41 हजार 016 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 5 लाख 30 हजार 153 छात्र छात्राओं को सफलता मिली है। इस बार 2644 विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस बार एक भी स्कूल में शून्य रिजाल्ट नहीं हुआ है। खुर्दा जिले में परिणाम सबसे अच्छा हुआ है, जबकि नुआपड़ा जिले में पास दर सबसे कम है।

यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा के अध्यक्ष श्रीकांत तरेई ने दी। तरेई ने कहा कि मैं मैट्रिक परीक्षा में शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

कटक में सबसे अधिक पास दर

कटक जिले में सबसे अधिक 97.58% छात्र-छत्राएं उत्तीर्ण हुए। इसके बाद जगतसिंहपुर में 97.6%, केंद्रापड़ा में 95.77%, जाजपुर में 95.92% और अनुगूल जिले में 96.63% दर्ज किया गया। ढेंकानाल में 95.12%, पुरी में 96.76%, खुर्दा में 97.98%, नयागढ़ में 96.23%, बालेश्वर में 96.1%, भद्रक में 96.73%, केंदुझर में 94.8%, मयूरभंज में 95.7%, गजपति में 97.08%, गंजाम में 97.06%, बौध में 95.49%, कंधमाल में 96.6%, कलाहांडी में 95.86%, नुआपड़ा में 93.91%, बरगढ़ में 97.64%, संबलपुर में 96.73%, देवगढ़ में 96.71%, झारसुगुड़ा में  97.28%, बलांगीर में 94.39%, सोनपुर में 97.11%, सुंदरगढ़ में 97.24%, कोरापुट में 94.82%, मालकानगिरि में 95.04%, नवरंगपुर में 94.88% तथा रायगड़ा में 96.16% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

29 मई से रीचेकिंग के लिए आवेदन शुरू

उन्होंने कहा कि असफल छात्र 29 मई से रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण 10 जून, 2024 से शुरू होगा। छात्र अपना मैट्रिक परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे एसएमएस भेजकर भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें अंग्रेजी में ओआर10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करना होगा और 5676750 पर भेजना होगा।

पहली बार व्हाट्सएप रिजल्ट

पहली बार छात्र मैट्रिक परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के छह घंटे के भीतर ऑनलाइन और व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त करने सुविधा मिली है। इसके लिए छात्रों को अंग्रेजी में टाइप करना होगा  बीएसई/एचआई और व्हाट्सएप नंबर 77100-58192 पर भेजना होगा।

परिणाम एक नजर में

v  उपस्थित छात्रों की संख्या: 5,41,061

v  उत्तीर्ण छात्रों की संख्या: 5,30,153

v  पास होने का प्रतिशत: 96.07%

v  पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत: 96.73%

v  उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत: 95.39

v  100 फीसदी रिजल्ट वाले स्कूल की संख्या: 2644

एसओएससी 2024

v  उपस्थित छात्रों की संख्या: 6457

v  सभी पांच विषयों में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या: 6420

v  उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या: 3844

v  पास होने का प्रतिशत: 59.88%

मध्यमा

v  उपस्थित छात्रों की संख्या: 3252

v  उत्तीर्ण होने वालों की संख्या: 3191

v  पास होने का प्रतिशत: 98.12%

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *