भुवनेश्वर। आगामी 26 मई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 26 मई को सुबह साढ़े दस बजे नतीजे घोषित होगें। 11.30 बजे तक वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध होंगे। इंटरनेट न होने की स्थिति में भी एसएमएस के जरिये परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। शाम को चार बजे तक डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है। 29 मई से 12 जून तक परीक्षार्थी अपने कापियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इस बार 5 लाख 51 हजार 611 बच्चे दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे। राज्य के 3047 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
