-
गंजाम में 24, मयूरभंज में चार, बालेश्वर में दो तथा जगतसिंहपुर में एक तथा भुवनेश्वर में तीन संक्रमित मरीज मिला
-
राज्य में कुल मामले 219 हुए
भुवनेश्वर. राज्य में एक दिन में रिकार्डतोड़ 34 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से गंजाम जिले के 24, चार मयूरभंज जिले के, बालेश्वर के दो, जगतसिंहपुर जिले में एक तथा भुवनेश्वर में तीन संक्रमित की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 219 हो गई है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में संक्रमितों में एक किशोरी हैं, जबकि शेष पुरुष हैं. सुबह पहले जो पाजिटिव मिले थे उनकी आयु क्रमशः 27, 27, 20, 38, 29, 50, 30, 29, 21, 43, 39, 46, 18 व 24 साल है. किशोरी की आयु 20 साल है. देर शाम पाजिटिव मिले मरीजों की आयु 43, 48, 25, 29, 39, 25, 60 बताये गये हैं. सभी सूरत से लौटे हैं.
इसी तरह मयूरभंज जिले में संक्रमित चारों पुरुष हैं. इन चारों की आयु 21, 36 व 44 व 35 साल है. ये मयूरभंज जिले के कप्तिपदा इलाके के हैं. विभाग ने कहा है कि ये सभी लोग सूरत से लौटे थे तथा सरकारी एकांतवास व्यवस्था में थे. इसके अलावा बालेश्वर जिले के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं. उनकी आयु 26 व 29 साल हैं. ये दोनों भी सूरत से लौटे थे. इनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे. इसी तरह जगतसिंहपुर जिले में भी एक 70 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. वह कोलकाता से लौटे थे. इसी तरह से भुवनेश्वर में मंचेश्वर में 36 का पुरुष, वीएसएसनगर 34 साल तथा सूर्यनगर में 67 का वृद्ध पाजिटिव पाये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना से अबतक दो लोगों की मौत हो गयी है.