भुवनेश्वर। भाजपा ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को पराजय का भय सता रहा है। इस कारण सत्तारुढ़ बीजू जनता दल पैसे बांट कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि संबलपुर में बीजद सांसद प्रत्याशी प्रणव प्रकाश दास के लिए बीजद नेता सिद्धार्थ शाह, समरजीत पटनायक संबलपुर के बिहारीपड़ा के चंदरपुर बस्ती में मतदाताओं को क्रिकेट किट, विभिन्न देवालयों को म्यूजिक सेट तथा युवाओं को उपहार बांट रहे हैं। इन आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिदल ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में इस संबंध में ज्ञापन सौपा तथा कार्रवाई करने की मांग की। प्रमाण के रूप में इस संबंध में फोटो व वीडियो भी चुनाव अधिकारी को प्रदान किया गया। इस प्रतिनिधिदल का नेतृत्व पार्टी के प्रवक्ता उर्मिला महापात्र ने किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
