भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के नेता अपमानसूचक व अशालीन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इस तरह की भाषा का प्रयोग करना भाजपा की संस्कृति है। बीजू जनता दल कभी भी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करती। शंख भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बीजद नेता भृगु बक्सीपात्र व स्वयंप्रकाश महापात्र ने ये बातें कहीं।
बक्सीपात्र ने कहा कि भाजपा नेता पुरी के श्रीमंदिर को लेकर हीन राजनीति करने पर उतर आये हैं। श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना को लेकर किये गये खर्च को भाजपा नेता बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। प्रारंभ से ही भाजपा भक्तों के लिए सुविधा प्रदान करने के खिलाफ थी। वे बार-बार झूठ बोल रहे थे। उन्होंने न्यायालय तक जाकर काफी प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद इसे रोकने में नाकाम रहे।
इस परियोजना को लेकर उनके मन में कितना घृणा का भाव है, वह इस बात से स्पष्ट हो रहा है कि परियोजना के खर्च के लेकर लगातार गलत प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना में 4 हजार पांच सौ करोड़ खर्च होने की बात कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि इस परियोजना में केवल 325 करोड़ रुपये की राशि ही खर्च हुई है। अवढा योजना में श्रीमंदिर व श्रीक्षेत्र के सामग्रिक विकास के लिए अनेक प्रकल्पों के लिए 42 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान है, लेकिन भाजपा के पर्यटक नेताओं को जो लिखकर दिया जा रहा है, उसे वे पढ़ रहे हैं। रत्न भंडार को लेकर भी भाजपा नेता भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा के पास किसी प्रकार का मुद्दा नहीं है। इस कारण वे उस तरह के नये नये ड्रामा कर रहे हैं।