-
बीजद ने पशु अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करने की मांग की
बालेश्वर। नामांकन के दिन घोड़े की सवारी करने पर बालेश्वर के सांसद तथा लोकसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी प्रताप चंद्र षाड़ंगी के खिलाफ बीजद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बीते 14 मई को भाजपा सांसद घोड़े पर बैठकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे। इसे लेकर बीजद ने आपत्ति जतायी है। बीजद उपाध्यक्ष वर्धा प्रसन्न पटनायक ने इस मामले में सहदेवखुंटा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही बीजद की तरफ से चुनाव आयोग को भी एक शिकायत भेजी गई है।
शिकायत में कहा गया है कि पहले तो यह निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही तेज धूप में जानवर के ऊपर बैठकर रैली में आना यह जानवर को प्रताड़ित किए जाने का मामला है। इसलिए पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के लिए बीजद ने मांग की है।
साइकिल वाले की घुड़सवारी हजम नहीं हुई – षाड़ंगी
उन्होंने कहा कि मैं रैली में जा रहा था। इसी दौरान घोड़ावाला आ गया और उसने कहा कि आप घोड़े पर बैठ जाइए। मैंने उसकी बात मानी और घोड़े पर बैठ गया। मैं साइकिल चलाना वाला आदमी घोड़े पर बैठ गया, तो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
मन्मथ राउतराय ने की थी बैलगाड़ी की सवारी
सांसद षाड़ंगी ने कहा कि मैं एक गरीब ब्राह्मण का बच्चा हूं। घोड़े पर नहीं बैठ सकता क्या? उन्होंने सवाल किया कि क्या साहेब लोग ही घोड़े पर बैठेंगे? भुवनेश्वर के बीजद सांसद उम्मीदवार मन्मथ राउतराय बैलगाड़ी में बैठकर नामांकन दाखिल करने गए थे। बीजद के लोगों को पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
चुनाव आयोग करेगा फैसला
उधर, सहदेवखुंटा के आईआईसी प्रज्ञा मोहंती ने कहा है कि इस संबंध में चुनाव आयोग फैसला करेगा। हमें कुछ नहीं करना है।