-
नाकटीदेउल के शालनिया गांव की घटना
-
चार आरोपी गिरफ्तार
संबलपुर। पुरानी शत्रुता को लेकर गांव के बीच युवक की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना संबलपुर जिले के आदिवासी बहुल नाकटीदेउल थाना अंतर्गत शालनिया गांव में घटित हुई है। मृतक का नाम दुशासन माझी बताया गया है। नाकटीदेउल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उनका नाम गिरिधारी माझी (45), अशोक माझी (40), संजय देहूरी (40) एवं अश्विनी माझी (35) बताया गया है। नाकटीदेउल थाना प्रभारी इस्माइल एक्का ने बताया कि दुशासन माझी अक्सर अपने गांव के लोगों से उलझता रहता था। अपने पड़ोसी गिरिधारी माझी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अक्सर वह गाली गलौज करता और उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता था। मसलन पिछले कुछ माह से उनकी बीच घनिष्ठ शत्रुता हो गई थी।
परसों रात दुशासन नशे में धूत होकर अपने घर पहुंचा और पुन: गिरिधारी एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ गालीगलौज आरंभ कर दिया। उसके इस व्यवहार से गिरिधारी का परिवार उतेजित हो उठा और उन्होंने दुशासन को गांव के बीच दौड़ा-दौड़ाकर टांगी से काट डाला। जिसमें मौके पर ही दुशासन की मौत हो गई। मामले की खबर पाकर नाकटीदेउल पुलिस की टीम वहां पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। जिसके कुछ घंटे बाद ही हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया
बड़बाजार के कृष्टापाड़ा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम सुनील साहू बताया गया है तथा वह जलंधर साहू का पुत्र था। घटना की खबर पाकर खेतराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुनील ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
भारी मात्रा में देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
धनुपाली पुलिस ने सोनापाली के एक मकान में छापामारकर भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम कृष्ण ओराम बताया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।