Home / Odisha / बालेश्वर में नामांकन से पहले पूर्व मंत्री प्रताप षाड़ंगी का शक्ति प्रदर्शन

बालेश्वर में नामांकन से पहले पूर्व मंत्री प्रताप षाड़ंगी का शक्ति प्रदर्शन

  • सफेद घोड़े पर सवार होकर भाजपा सांसद ने निकाली रैली

  • विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के साथ नामांकन किया दाखिल

बालेश्वर। बालेश्वर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने आज लोगों का ध्यानाकर्षण करने के लिए घोड़े पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने निकले। इस दौरान उन्होंने एक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी रैली में शामिल थे।

आज सुबह 11 बजे बालेश्वर के स्टेशन चौक से प्रताप चंद्र षाड़ंगी अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए एक भव्य रैली के साथ निकले। इस दौरान वह एक सफेद घोड़े पर सवार थे। सफेद घोड़े को शुभ का संकेत माना जाता है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष उमाकांत महापात्र, बड़ाशाही विधायक उम्मीदवार सनातन बिजुली, रेमुणा विधायक उम्मीदवार गोविंद चंद्र दास, जलेश्वर विधायक उम्मीदवार ब्रजमोहन प्रधान, भोगराई विधायक उम्मीदवार आशीष पात्र, बस्ता विधायक उम्मीदवार रवींद्र अंडिया, सदर विधायक उम्मीदवार मानस कुमार दत्ता, नीलगिरि विधायक उम्मीदवार संतोष पटुआ के साथ-साथ स्टार प्रचार पिंकी प्रधान और युवा नेता ठाकुर रंजीत दास समेत काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्टेशन चौक से निकली रैली शहर की परिक्रमा करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और वहां पर नीलगिरि को छोड़कर अन्य सभी भाजपा के सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र को दाखिल किया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …