भुवनेश्वर। ओडिशा में पहले चरण में लगभग 74% मतदान दर्ज होने के एक दिन बाद बीजद नेता वीके पांडियन ने मंगलवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी 28 विधानसभा सीटों में से कम से कम 24 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजद जीत हासिल कर रही है, चाहे वह पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे दौर में क्यों न हो। सटीक रूप से कहें तो पहले दौर में बीजद कम से कम 24 सीटें जीत रही है। पिछली बार हमें 20 सीटें मिली थीं। इस बार नवीन पटनायक की लहर है। इसलिए हमें 28 सीटों में से 24 से अधिक सीटें जीतनी चाहिए। दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा से मुकाबला है। पांडियन ने कहा कि बीजद लोकसभा में पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी। लोकसभा इतनी विशाल है कि इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
