-
20 मई को मोदी फिर आयेंगे ओडिशा
-
पुरी में करेंगे रोड शो, कटक और अनुगूल में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
भुवनेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बुधवार को कटक में एक विशाल रोड शो करेंगे। ओडिशा में भाजपा का यह दूसरा मेगा रोड शो होगा। इससे पहले 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले भुवनेश्वर में एक रोड शो किया था।
कटक नगर भाजपा अध्यक्ष ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री कल कटक में एक विशाल रोड शो करने वाले हैं।
रोड शो गोपबंधु पार्क से शुरू होगा और बक्सी बाजार, तिनिकोनिया बागीचा, दरघा बाजार, चौधरी बाजार, नया सरक, बालू बाजार, चांदनी चौक और मोहम्मदिया बाजार सहित कई महत्वपूर्ण इलाकों को कवर करेगा और चंडी मंदिर चौक पर समाप्त होगा।
शहर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बताया कि रोड शो शाम चार बजे शुरू होने का कार्यक्रम है। अमित शाह के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 20 मई को फिर से ओडिशा का दौरा करने वाले हैं। दो सप्ताह के भीतर मोदी की यह राज्य की तीसरी यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पुरी में एक विशाल रोड शो करने वाले हैं और बाद में कटक और अनुगूल में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
