भुवनेश्वर। पुरी के श्रीमंदिर में नव कलेवर के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि के सबंध में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने झूठ बोला है। बीजू जनता दल ने यह आरोप लगाया है।
पार्टी के प्रवक्ता स्वयं प्रकाश महापात्र ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि नव कलेवर के दौरान केन्द्र सरकार ने 50 करोड़ रुपये दिये थे, लेकिन वास्तविकता यह कि केन्द्र सरकार ने आईटीडीसी के माध्यम से केन्द्र सरकार ने दस करोड़ रुपये की राशि दी थी, लेकिन इसमें से 6.5 करोड रुपये की राशि खर्च हुई थी। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के नाम पर झूठ बोलने वाले प्रधान को भगवान जगन्नाथ सदबुद्धि दें।