-
जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
कटक. देश की इस विकट परिस्थिति में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज हर सख्श किसी न किसी तरह जूझ रहा है. किसी को कुछ समस्या है तो किसी को कुछ. अभी सभी लोग एक अलग ही तरह की परिस्थिति से गुजर रहे हैं. बहुत सारे लोग जो दैनिक रोजगार के ऊपर चल रहे थे, उनके पास कोई काम नहीं है. कोई अपने घर से दूर कहीं दूसरी जगह फंसा हुआ है तो किसी की अन्य कुछ मजबूरी है, लेकिन हमारे लिए सबसे राहत की बात है कि केंद्र एवं ओडिशा सरकार बहुत अच्छा काम कर रही हैं. हर सम्भव मदद जरूरतमन्दों तक पहुंचा रही है. अतः उसी के अंतर्गत आज तेरापंथ महिला मंडल, कटक ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में एक लाख रुपये का चेक कटक के कलेक्टर भवानी शंकर चयनी को भेंट किया. कुछ ट्रांसपरेंट प्लास्टिक की शील्ड भी प्रदान की, जिसको पहनने से वायरस से पूरे चेहरे का बचाव होता है. कलेक्टर साहब ने इसके लिए बहुत-बहुत आभार जताया. इस मंडल ने जरूरत पड़ने पर हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया.