
बालेश्वर. बालेश्वर जिला प्रशासन ने बस्ता तहसील के तहत बसंतपुर और मसडा गाँवों से दो कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद कोरोनो वायरस के प्रसार रोकने के उपायों के तहत दो और ग्राम पंचायतों (जीपी) को कान्टेंटमेंट जोन घोषित किया है. जिन दो जीपी को कान्टेंटमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है, वे हैं-पांउशकुली जीपी और नटकटा जीपी. पांउशकुली कान्टेंटमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले गाँव पांउशकुली, मसडा, नबदा, सोनेपुर, गम्भारिया और बेगुनिया हैं. कान्टेंटमेंट जोन की सीमा में मासाड़ा गाँव (प्रवेश) मसदा चौक, पांउशकूली चौक, बेगुनिया रोड पॉइंट, गम्भारिया चौक, त्रिनाथ चौक और सोनपुर-आनंदपुर रोड शामिल हैं.
इसी तरह नटकटा जीपी के अंतर्गत बसंतपुर और नटकटा गाँवों को कंटेनर जोन घोषित किया गया है. सीमा कवर क्षेत्रों में इंदिरा चौक (प्रवेश), भागीरथपुर रोड चौक, बसंतपुर एसबीआई चौक, राजीव गांधी सेवकेंद्र चौक, सुर बाबू केबिन चौक, स्टेशन चौक, रेलवे क्वार्टर चौक, नारनपुर गेट चौक और कान्हू भंज हाउस चौक शामिल हैं. इसके साथ, प्रतिबंध क्षेत्रों में लोगों के आने जाने और दोनों निजी और सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सभी शॉपिंग प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं, जबकि विभिन्न टीमों के माध्यम से आवश्यक और चिकित्सा आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. कान्टेंटमेंट ज़ोन के भीतर सभी सरकारी और निजी संस्थानों को बंद कर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
