
संबलपुर. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने सम्बलपुर जिला प्रशासन के आग्रह पर तुरन्त कदम उठाते हुए पांच इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराए. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की स्कैनिंग के लिए उक्त् स्कैनर कार्य करेंगे. सम्बलपुर जिला प्रशासन की ओर से एमसीएल सीएसआर विभाग को थर्मल स्कैनर देने के लिए आग्रह किया था. जिलाप्रशासन के अग्रह पर एमसीएल ने तत्परता दिखाते हुए, निदेशक (कार्मिक) के निर्देश के तहत, कंपनी के सीएसआर, वित्त और स्वास्थ्य सेवा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कागज कार्रवाही को पूरा करते हुए अनुमोदन प्राप्त किया और पांच थर्मल स्कैनर खरीद कर शाम को सम्बलपुर के उप जिलाधिकारी को हस्तान्तरण किया. कोविड-19 के खिलाफ जंग में इस तत्परता के साथ कार्य करनेवाले को एमसीएल के सीएमडी बीएन शुक्ला ने सराहना की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
