-
पुरी में करेंगे रोड शो, ढेंकानाल और कटक में करेंगे रैलियां
-
15 मई को अमित शाह तथा 17 मई को नड्डा भी आएंगे
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को फिर से ओडिशा का दौरा करने वाले हैं।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने कहा कि वह 20 मई की सुबह पुरी में एक रोड शो करेंगे और उसी दिन अनुगूल और कटक में दो राजनीतिक रैलियां करेंगे।
मोदी पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्र और विधानसभा उम्मीदवार जयंत षाड़ंगी के समर्थन में पुरी में रोड शो करेंगे।
उसके बाद वह ढेंकानाल लोकसभा उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि और निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इसी तरह वह कटक से भाजपा उम्मीदवार भर्तृहरि महताब और अन्य विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
इसी तरह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 मई को सुंदरगढ़ के राउरकेला, बलांगीर के कांटाबांजी और आस्का लोकसभा क्षेत्र के सोरडा का दौरा करेंगे और अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 17 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हिंजिलि, सुंदरगढ़ और पदमपुर में जनसभा करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
