Home / Odisha / एमसीएल ट्राइबल ग्रुप ने रू 30,000 मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान किया

एमसीएल ट्राइबल ग्रुप ने रू 30,000 मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान किया

सम्‍बलपुर. वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 को मात देने के लिए एमसीएल ट्राइबल ग्रुप के सदस्‍यों ने रूपये 30,000(रूपये तीस हजार) का चेक मुख्‍यमंत्री राहत कोष को प्रदान करने के लिए एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव को  दी. एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव ने इस नेक कार्य के लिए एमसीएल ट्राइबल ग्रुप के सदस्‍यों को भूरी-भूरी प्रशंसा व्‍यक्‍त की.  उक्‍त रूपये 30 हजार मुख्‍यमंत्री राहत कोश में जमा कर दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …