
ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले में टुमुसिंघ पुलिस की सीमा के तहत सोगर गांव के एक घर के अंदर पटाखा में विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को इलाज के लिए गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, सरोज साहू नामक एक व्यक्ति के घर के अंदर पटाखे फट गए, जबकि तीन बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे.
सूत्र ने कहा कि विस्फोट इतना भयानक था कि इससे छत ढह गई, जिसमें तीन बच्चे घर के अंदर आग में फंस गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर तीनों को घर से निकाला. प्रारंभ में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. बाद में उन्हें ढेंकानाल डीएचएच में रेफर कर दिया गया, जहां दो बच्चों ने दमतोड़ दिया. एक अन्य घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई की शुरू की. पुलिस ने कहा कि पटाखे घर में क्यों रखे गए थे और यह कानुनी या गैरकानूनी तरीके से रखे गए थे, इसकी जांच की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
