Home / Odisha / भाजपा और बीजद ने गंजाम को बेरोजगारी, गरीबी, जलसंकट और पिछड़ापन दिया– चंद्रशेखर

भाजपा और बीजद ने गंजाम को बेरोजगारी, गरीबी, जलसंकट और पिछड़ापन दिया– चंद्रशेखर

  • कहा- दिल्ली दरबार में आपकी समस्याओं को पहुंचाऊंगा

  • ब्रह्मपुर में सभी पार्टियों ने चलाया प्रचार अभियान

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज सुबह से ही भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्राही और बीजद के भृगुबक्शी पात्र के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी वी चंद्रशेखर नायडु ने भी जमकर प्रचार अभियान चलाया। नायडु को हीरे का चुनाव चिह्न  मिला है। आज सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ नायडु ने घर-घर प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और बीजद आपस में दलबल कर रही हैं। ऐसे में लोगों को निर्दलीय उम्मीदवारों पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा से बीजद में आये व्यक्ति तथा बीजद से भाजपा में गये व्यक्ति टिकट दिया है। आज लोगों को पूछना चाहिए कि दोनों पार्टियों की सरकारों ने गंजाम के लिए क्या किया है। उन्होंने गंजाम को अंधेरे में रखा गया है। गंजाम के युवा नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। भाजपा और बीजद ने गंजाम को बेरोजगारी, गरीबी, जलसंकट और पिछड़ापन के अलावा कुछ भी नहीं दिया है। इसलिए उन्होंने कहा कि आप हमें विकल्प के रूप में देखें तथा आपके मुद्दों को दिल्ली दरबार में उठाने के लिए अपना आशीर्वाद दें।

उल्लेखनीय है कि पहले चरण के लिए 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर कल शनिवार शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम जायेगा। इसलिए आज सभी प्रत्याशियों ने जमकर अभियान चलाया।

Share this news

About desk

Check Also

शेखावत ने किए श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन

सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की केंद्रीय मंत्री ने कोर्णाक के सूर्य मंदिर में देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *