-
शुक्रवार को दोपहर से मास्टर कैंटिन से वाणी विहार तक सड़क रहेगी सील
-
शनिवार को कंधमाल, बलांगीर और बरगड़ में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
भुवनेश्वर। शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार शाम को वह भुवनेश्वर में एक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए कल दोपहर से इस सड़क को सील कर दिया जाएगा तथा इसमें किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पूर्व आज प्रधानमंत्री के सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियां पहुंची और सुरक्षा स्थिति की जांच करने में लगी हैं।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह रोड शो शुक्रवार शाम को आठ बजे प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री रात को राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वह ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले सुबह 9.30 बजे कंधमाल स्टेडियम मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे बलांगीर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वह बरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
