Home / Odisha / BIG NEWS – ओडिशा में कोरोना से एक और मौत, पाजिटिव मृतकों की संख्या दो हुई

BIG NEWS – ओडिशा में कोरोना से एक और मौत, पाजिटिव मृतकों की संख्या दो हुई

  • मृतक भुवनेश्वर के मधुसूदन नगर का निवासी

  • गंजाम में एक और पाजिटिव मामला आया

  • राज्यमें कोरोना संक्रमितों की संख्या 177 पहुंची

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस की चपेट में आने से और एक मरीज की मौत हो गयी है और बीते 24 घंटे में आठ मरीज पाजिटिव पाये हैं. कल सात पाजिटिव पाये गये थे, जबकि आज एक युवा गंजाम जिला में पाजिटिव पाया गया है.

मृतक 77 वर्षीय वृद्ध राजधानी भुवनेश्वर के मधुसूदन नगर का निवासी था. यह हाइपरटेंशन, मधुमेह तथा किडनी की बीमारी से पीड़ित था. इसको किम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इसने कल अंतिम सांस ली. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने आज ट्विट कर दी है.

कल भी गंजाम जिला में पाजिटिव मामला पाया गया है. यह मरीज 18 साल का युवा है, जो सूरत से लौटकर आया है. इसके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 177 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. इससे पहले मृतक झारपड़ा का निवासी था, जिसने चार अप्रैल को अंतिम सांस ली थी. एक अन्य व्यक्ति की मौत कोरोना से स्वस्वथ्य होने के बाद हुई थी, जो पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से इलाज कराने के लिए ओडिशा आया था.

इससे पहले कल सात और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से तीन बालेश्वर जिले के तथा गंजाम, कटक, सुंदरगढ़ और जाजपुर जिले के एक–एक  मरीज थे.

जाजपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमित

राज्य के 16 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. अभी तक राज्य में 177 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 116 सक्रिय मामले हैं. जिलों के हिसाब से देखें तो जाजपुर जिले में सर्वाधित 52 मामले हैं. इसके बाद खुर्दा जिले में 48 मामले सामने आये हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. बालेश्वर में 24, भद्रक में 21 व सुंदरगढ़ में 12 मामले हैं. इसी तरह गंजाम जिले में चार मामले सामने आये हैं. बलांगीर, झारसुगुड़ा, केन्दुझर व केन्द्रापड़ा, कटक, कलाहांडी  से दो दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह कोरापुट, देवगढ़, ढेंकानाल व पुरी से एक-एक मामले सामने आये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *