-
नवीन ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया : श्री विष्णु देव साय
-
कहा- भाजपा सरकार ही कर सकती है आदिवासियों का कल्याण सिर्फ
-
ओडिशा को चाहिए मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन सरकार
भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को लक्ष्मीपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नवीन सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। मोदीजी गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें पता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं। गरीबों को गैस सिलिंडर देने, घर बनाने, स्वच्थ पानी, उपचार की सुविधा, खाता खुलवाने से लेकर स्वच्छता शौचालय बनवाने का काम मोदीजी की सोच से संभव हुआ है। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में हुआ है। विष्णु देव साय ने कहा कि ओडिशा में खनिज और वन संपदा की कोई कमी नहीं, लेकिन फिर भी यहां गरीबों का जैसा कल्याण होना चाहिए वह नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। यदि यहां राज्य में भी भाजपा की सरकार बनती है, तो केंद्र सरकार की सभी योजनाएं अच्छे से क्रियान्वित होंगी। डबल इंजन की सरकार होने से काफी लाभ होता है। छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी, लेकिन पांच साल के लिए कांग्रेस ने सत्ता संभाली तो भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा मिला। तीन महीने पहले आई भाजपा सरकार ने एक बार फिर विकास कार्यों को गति दे रही है। डबल इंजन की सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने विशाल विजय संकल्प रैली में पहुंचे लोगों से आह्वान किया कि 13 मई को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों आशीर्वाद प्रदान करें।
इस अवसर पर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री कालेराम माझी, लक्ष्मीपुर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश कुलसिका, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप,विधायक पुरंदर मिश्र, जिलाध्यक्ष सुमन्त प्रधान समेत बड़ी संख्या में नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
