-
पॉवर बैकअप भी हो गया था विफल
पुरी। श्रीमंदिर में बुधवार शाम को बिजली गुल होने से मंदिर पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। बताया गया है कि बिजली व्यवधान 15-20 मिनट तक जारी रहा।
जानकारी के मुताबिक, अचानक हुए ब्लैकआउट से श्रद्धालु हैरान रह गए। सिंहद्वार गुमुटा से बैसी पहाचा तक अंधेरे में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उस समय श्रद्धालु अंदर गये थे और देवताओं के दर्शन कर लौट रहे थे। देवताओं के बनकलागी अनुष्ठान के कारण दर्शन निलंबित कर दिया गया था।
बताया गया है कि मंदिर में पॉवर बैकअप भी विफल हो गया था। हालांकि कुछ मिनी इन्वर्टर लाइटें चालू थीं। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम द्वार पर इन्वर्टर लाइटें बंद थीं।
श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासक के प्रशासक (विकास) ने कहा कि बिजली गुल होने के बाद यह समस्या उत्पन्न हुई।