-
कहा- दस साल में मोदी सरकार ने राज्य के युवा, महिला, श्रमिक, किसान वर्ग के साथ अन्याय किया
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा दौरे पर अपने संबोधन में जो मिथ्या बातें कहीं, उसे राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो ने ये बातें कहीं।
कानूनगो ने कहा कि गत दस साल के मोदी सरकार में राज्य के युवा, महिला, श्रमिक, किसान वर्ग के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गयी विभिन्न योजनाओं को मोदी सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार के दौरान योजनाओं का क्रियान्वयन 90 व 10 के अनुपात से होता था। आज इसे घटा कर 60 व 40 का अनुपात कर दिया गया है। प्रधानमंत्री इस बात का उत्तर न देते हुए अनेक झूठी बातें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब ओडिशा के लिए कुल 33 योजनां चल रही थीं। इसमें से 8 योजनाओं को बंद कर दिया गया है।