-
गंजाम के हिंजिलि, शेरगढ़ और खल्लीकोट में चुनाव-प्रचार के दौरान दी चुनौती
-
धर्मेंद्र प्रधान पर भी साधा निशाना
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन ने आज गंजाम जिले के हिंजिलि, शेरगढ़ व खल्लीकोट में मैराथन चुनाव प्रचार व रोड-शो के बीच भाजपा को चुनौती दी कि यदि दम है तो वह मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करे।
पांडियन ने इस अवसर पर आयोजित सभा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग दिन में सपने देख रहे हैं। वे सोच रहे हैं नवीन पटनायक फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। यदि उन्हें पूछा जाए कि भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? क्या वे इसका उत्तर दे सकेंगे? यदि उनमें दम है तो अपने मुख्यमंत्री प्रत्याशी के नाम की घोषणा करे, तब देखेंगे भाजपा को दस प्रतिशत भी वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि दस सालों से एक केन्द्रीय मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी का ही विश्वास उन पर नहीं है। लोगों के विश्वास तो दूर की बात है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व यह कह रहा है कि 4 जून को गिनती होने के बाद 6 जून को मुख्यमंत्री कौन होगा यह घोषणा करेंगे। ओडिशा का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय राज्य की जनता करेगी या भाजपा का हाईकमांड। भाजपा यदि सत्ता में आती है, तो ओडिशा 24 साल पीछे चला जाएगा।