Home / Odisha / उत्कल अस्पताल से कैडेवरिक लिवर ट्रांसप्लांट मरीज को मिली छुट्टी

उत्कल अस्पताल से कैडेवरिक लिवर ट्रांसप्लांट मरीज को मिली छुट्टी

  •  उत्कल हॉस्पिटल और एआईजी हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से किया था ओडिशा में पहला कैडेवरिक लिवर ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नीलाद्रि बिहार स्थित सुपर मल्टी स्पेशालिटी उत्कल अस्पताल ने हैदराबाद के एआईजी अस्पताल के सहयोग से ओडिशा में पहले कैडवेरिक लीवर प्रत्यारोपण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया है। 17 अप्रैल को ऐतिहासिक सर्जरी ने राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह सर्जरी उत्कल अस्पताल में उच्च कुशल डॉक्टरों वरिष्ठ सलाहकार एचपीबी डॉ सत्य प्रकाश रॉय चौधरी और डॉ सलिल कुमार परिडा, जीआई और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के नेतृत्व में एआईजी अस्पताल के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के निदेशक डॉ पी बालचंद्रन मेनन के साथ आयोजित की गई थी। डॉ शक्ति और लिवर सिरोसिस की अन्य चिकित्सा टीम ने सोनपुर के 41 वर्षीय शरत प्रधान, जो इस बीमारी से पीड़ित थे, का प्रत्यारोपण किया और ठीक होने की दिशा में अपनी चिकित्सा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में उत्कल अस्पताल के सीईओ डॉ आशीष चंद्राल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके साथ ही उत्कल अस्पताल के चिकित्सा सेवाओं के निदेशक डॉ आरके महापात्र, एचपीबी, जीआई और लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डॉ सत्य प्रकाश रॉय चौधरी और डॉ सलिल परिडा, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में वरिष्ठ सलाहकार डॉ विजय कुमार मिश्र, हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के निदेशक डॉ पी बालचंद्रन मेनन एवं एआईजी अस्पताल के उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहु भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर थाना मामले में न्यायिक आयोग ने हलफनामे मांगे

आयोग ने अधिसूचना जारी की शिकायतकर्ता, पुलिस और आम जनता समेत अन्य हितधारकों से खुले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *