-
नामांकन की प्रक्रिया में दी जानकारी
बालेश्वर। बालेश्वर के जिला चुनाव अधिकारी और जिलाधिकारी आशीष ठाकरे की अध्यक्षता में स्थानीय जिला सम्मेलन कक्ष में नामांकन के मुद्दे पर चर्चा के लिए राजनीतिक दलों के साथ कल एक बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी और जिला परिषद के मुख्य विकास एवं कार्यकारी अधिकारी विश्व रंजन नायक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुधाकर नायक, अतिरिक्त जिला अधिकारी निरंजन बेहरा, बालेश्वर उप-जिलाधिकारी प्रथमेश अरविंद राजशिर्के, नीलगिरि उप-जिलाधिकारी मनंदरधर महालिक, अतिरिक्त उप-जिलाधिकारी शुभश्री रथ एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने नामांकन और घोषणाओं पर चर्चा की। बताया गया है कि अधिसूचना के प्रकाशन के बाद नामांकन स्वीकार किये जायेंगे। इस समय अवकाश को छोड़कर सभी कार्यालय दिवसों पर 14 मई तक नामांकन जमा किये जा सकेंगे। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास 11 बजे से 3 बजे तक जमा कर सकते हैं। 15 मई को नामांकन सत्यापन और 17 को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी से चुनाव अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का अनुरोध किया। नामांकन केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पार्टी अपने साथ 3 गाड़ियां और 4 लोगों को ला सकती हैं। इसी प्रकार 3 बजे के बाद कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उचित दस्तावेज, अलग बैंक खाता, सावधि जमा राशि जमा करने को कहा था। जिला मजिस्ट्रेट ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और सभी हितधारकों से चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने और चुनावों को सफल बनाने के लिए प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच सहयोग करने को कहा। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सक्रिय भागीदारी तथा प्रशासन से नामांकन एवं अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी गयी। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद थे।