-
इण्डो एशियन टाइम्स की खबर का असर
-
लाकडाउन में बढ़ाया मदद का हाथ
-
पूरे परिवार के लिए 10 दिनों के लिए दिया खाद्य पदार्थ
-
मोची सीमादरी ने नवभारत एवं एंजेल्स का जताया आभार

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
तीन मई को इण्डो एशियन टाइम्स में “यह जहां तो चला ही नहीं क्या सिलाई करु जनाब”…! शीर्षक से छपी खबर में मोची के हाल-ए-दर्द को पढ़कर एंजेल्स की टीम भावुक हो गयी और उनसे इस मोची की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इस खबर में लाकडाउन के दौरान कटक का सिमादरी एक मोची की दर्द भरी कहानी छपी थी. इस खबर को पढ़ने के बाद समाजसेवा के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाए हुई एंजेल्स टीम के सदस्य वीरेन सलोट ने मदद की पेशकश की.
उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान कटक शहर के सभी जगहों पर उनकी संस्था द्वारा लगातार सेवा कार्य जारी है और इसी सेवा कार्य के तहत मोची को 10 दिनों के लिए खाद्य पदार्थ देने का आश्वासन दिया. मंगलवार को एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के कौशिक मेहता, नीलेश शाह, विशाल अग्रवाल, विशाल मोदी वीरेन सलोट ने मोची को 10 दिनों का खाद्य सामग्री चावल, चूड़ा, चीनी, ब्रेड, सूजी, दाल, आलू आदि सामान देकर कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए वह सदैव सेवा देते रहेंगे. यह सामान प्राप्त करने के बाद मोची सिमादरी के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे और उन्होंने तहे दिल से एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों एवं इण्डो एशियन टाइम्स का तहे दिल से आभार जताया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
