-
क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर का 61वें वार्षिक दिवस समारोह को किया संबोधित
-
युवाओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्व बताया
भूवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि बड़े सपने ही बुलंदियों को हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं और ऊर्जावान युवा ही देश के विकास के इंजन होते हैं। उनका विकास बचपन से ही शुरू होना चाहिए। इसलिए बच्चों की शिक्षा, उन्हें मिलने वाला सही माहौल, काफी हद तक यह तय करता है कि व्यक्ति भविष्य में क्या बनेगा? कैसा बनेगा? उसका व्यक्तित्व कैसा होगा?
उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नेप) के महत्व को बताते हुए युवाओं से कहा कि नए भारत की नई आकांक्षाओं, नए अवसरों की पूर्ति का माध्यम है नई शिक्षा नीति। नेप हमारे नए युग की शिक्षा 5-ई जैसे- एंगेज, एक्सप्लोर, एक्सपिरिएंस, एक्सप्रेस और एक्सल पर ध्यान केंद्रित करने पर बहुत जोर देती है।
आज क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर के 61वें वार्षिक समारोह में राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह संस्थान ने स्कूल शिक्षा के साथ-साथ टीचर्स एडुकेशन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में अपने आपको स्थापित किया है।
आज क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भूवनेश्वर में 61वें वार्षिक समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। समारोह में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समरोह का शुभारभ मुख्य अतिथि, संस्थान के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रकाश चंद्र अग्रवाल एवं विद्यार्थी परिषद सलाहकार प्रो. रीतांजलि दाश द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रोफ़ेसर प्रकाश चंद्र अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृतिचिह्न देकर उनका एवं अन्य सभी अतिथियों, मीडिया कर्मियों व संस्थान के अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर रीतांजलि दाश द्वारा संस्थान के शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शैक्षणिक और पाठ्येतर विषयों से संबंधित गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समरोह का समापन राष्टीय गान के साथ – साथ विद्यार्थी परिषद उप-सलहकार डा रश्मिरेखा सेठी द्वारा समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।