-
कहा-ओडिशा में फिर बनेगी नवीन पटनायक की सरकार
-
जहां बनी है डबल इंजन की सरकार, वह राज्य जाता है 20 साल पीछे
-
आयुष्मान भारत से अधिक धनराशि बीकेएसवाई योजना के लिए हुई आवंटित
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा को लेकर बीजद नेता वीके पांडियन ने भी कहा कि ओडिशा में नवीन बाबू का शपथ ग्रहण नौ जून को होगा। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगा और आप सभी आमंत्रित हैं। पांडियन ने कहा कि नवीन पटनायक फिर से सत्ता में आयेंगे। उन्होंने कहा कि जहां पर डबल इंजन की सरकार बनती है, वहां पर राज्य 20 साल पीछे चला जाता है।
खड़ियार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पांडियन ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना में केन्द्र सरकार ने पूरे देश के लिए जितनी धनराशि का आवंटन किया है, नवीन सरकार ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में उससे अधिक धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में बीमा कंपनी पर सब कुछ निर्भर करता है, लेकिन राज्य सरकार की बीकेएसवाई योजना क्रेडिट कार्ड की तरह है। इसमें राज्य के गरीब लोगों को बीमा कंपनियों पर निर्भर होना नहीं पडता। वे अपने कार्ड से चिकित्सा खर्च कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में ईंधन खत्म हो गया है, जहां बम विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी जा रही हैं। किसी भी तरह की नारेबाजी से ओडिशा में चुनाव के नतीजे नहीं बदलेंगे। राज्य में मुख्यमंत्री 9 जून को दोबारा शपथ लेंगे।
उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए नवीन के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया कि मिशन शक्ति, ममता योजना, मधुबाबू पेंशन योजना, बीजू स्वास्थ्य योजना, कालिया, एलएसीसीएमआई और 5टी स्कूल सहित कोई भी कल्याणकारी योजनाएं निलंबित न हों। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 1 जून के बाद इन योजनाओं को बंद करने का फैसला किया है। वे ऐसा करने का साहस नहीं कर सकते। आपका यह समर्थन विपक्ष की नींद हराम कर रहा है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि पिछले 24 वर्षों में विपक्ष एक सीएम उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं बता पाया है।
पांडियन ने उपस्थित लोगों से श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प और सामेली परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद उनके अनुभव के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों पर भगवान जगन्नाथ और राज्य के लोगों का आशीर्वाद है, वे ही ऐसे विकास कार्य शुरू कर सकते हैं।