Home / Odisha / प्रवासियों को कटक आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

प्रवासियों को कटक आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

भुवनेश्वर. तेलंगाना से प्रवासी ओड़िया लोगों लेकर आ रही एक बस मंगलवार तडके खुर्दा जिले के कुहुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत  हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गये. घायलों को टांगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से  आ रही बस मंगलवार सुबह चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण बस की ड्राइवर की मौत हो  गई है. बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.  हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही खुर्दा पुलिस अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकाला तथा घायलों को  अस्पताल मे भर्ती किया.

उल्लेखनीय है कि 40 लोगों को लेकर एक बस  हैदराबाद से कटक जिले के बांकी आ रही थी. प्रवासी लोगों को लेकर आ रही बसों में निरंतर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. इस हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि सुबह का वक्त होने के कारण चालक  को झपकी आ गयी होगी, जिससे यह हादसा हुआ.

 

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …