कटक. कटक की जानी मानी विशिष्ट समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी है. उनका कहना है जीव मात्र की सेवा करना हर मानव का धर्म है. वे लगातार 15 मार्च से जरूरतमंद को आज तक सेवा प्रदान करती आ रहीं हैं. उनका कहना है वे आगे भी जरूरतमंद को मदद करती रहेंगी.
आज कटक डीसीपी को मास्क एवं सेनेटरी नैप्किन जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए हैंड ओवर किया गया. इन्होंने डीसीपी द्वारा बहुत ही सुचारु रूप से जिस प्रकार शान्तिपूर्वक, सहजता एवं सजकता से कटक में कार्य किया. उसके लिए उन्हें सम्मानित किया, उन्हें बहुत बहुत साधुवाद दिया.
उन्होंने कहा कि हमारा कटक भाईचारे का शहर है. विपदा की इस घड़ी में बहुत सारी संस्थानें द्वारा सेवा प्रदान की गयी है. एक मई को 110 ट्राली वालों, रिक्शावाले एवं मूलिया को खाद्यान्न सामग्री दी एवं सफ़ाई कर्मचारी एवं वॉचमैन को छाते बाँटे, तीन मई को सिमरन को फ़ूड पकत दिए कुछ देवयांग परिवारों को देने के लिए, चार मई को जायक़ा कर्मचारी को छाते एवं ओआरएस वितरित किया.