भुवनेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का रायगड़ा दौरा का कार्यक्रम रद्द हो गया है। वह आज रायगड़ा नहीं आए। कांग्रेस द्वारा यह जानकारी दी गई है।
राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। इस कारण उनको नामांकन पत्र भरना है, जिससे वह रायगड़ा नहीं आ सकें।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी का आज रायगड़ा को दौरा निर्धारित था। उनको मध्याह्न 12 बजे हेलीकॉप्टर से रायगड़ा पहुंचना था। उसके बाद स्थानीय जीआईएसीआर महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
