भुवनेश्वर: ओडिशा के महामहिम राज्यपाल श्री रघुबर दास आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भुवनेश्वर स्थित एसओएस चिल्ड्रन विलेज में अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे और वहाँ के बच्चों के साथ मिलकर केक काटा । श्री दास ने बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और उनसे बातचीत की ।
बच्चों से बात करते हुए श्री दास ने कहा की एसओएस चिल्ड्रन विलेज मे काम करनेवाला प्रत्येक व्यक्ति एक साधक है, वह साधना कर रहा है। में मानता हूँ की इससे बडा कोई पुण्य का यज्ञ नही हो सकता है। इस संस्था से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति जो साधक है, उनको बहुत बहुत बधाई। आज बच्चे भी इस संस्था को देखकर कह सकते हैं की यह करुणा का जीता जागता स्मारक है।
ईस अवसर श्री दास ने उपहार के तौर पर एसओएस चिल्ड्रन विलेज के हर बच्चे को नया पोशाक के लिए 2,000 रुपये और वहाँ बच्चों की देख भाल कर रही प्रत्येक ‘यशोदा मा’ को 5,000 रुपये उपहार के तौर पर दिया ।
एसओएस चिल्ड्रन विलेज जाने से पहेले, श्री दास ने श्री लिंगराज मंदिर जाके पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया ।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …