-
बसों से आने को नहीं मिलेगी अनुमति
-
राज्यमें परीक्षणों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाने का निर्देश
-
मुख्यमंत्रीनवीन पटनायक ने की कोविद नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
भुवनेश्वर. कोविद-19 के मुकाबले के लिए राज्य में दैनिक परीक्षणों की संख्या को 15 हजार तक बढ़ाने के लिए मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूरत से ओडिशा लौटने वालो को अब केवल ट्रेन से ही आने की अनुमति होगी, बस से आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रीन जोन में कृषि कार्य समेत उद्योग व अन्य कार्यों को स्वाभविक करने के निर्देश दिया है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये राज्य में कोरोना संक्रमण व उससे उपजी स्थितियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इसमें मुख्य रुप से बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए आवश्यकीय व्यवस्था, अस्थायी स्वास्थ्य शिबिर, परीक्षण व कोविद चिकित्सा के लिए आवश्यक उपकरण संग्रह, फसल की स्थिति व श्रम आधारित कार्य, कानून व्यवस्था व उद्योग धंघे को लेकर चर्चा की गई.
परिस्थिति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में परीक्षणों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाने के लिए निर्देश दिया. इसी तरह सूरत से लंबे समय तक बसों से लौटने के कारण असुविधा व हादसों को ध्यान में रख कर उन्होंने कहा कि अब सुरत से केवल ट्रेन से ही आ सकते हैं. बसों से आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ साथ ग्रीन जोन में खेती के साथ साथ उद्योग आजीविका व परिवहन व्यवस्था को स्वाभविक करने के लिए कदम उठाये जाएंगे.
समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में राज्य में दैनिक 35 सौ नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. राज्य में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर होने के कारण कार्यरत डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, शिक्षक, पंचायतीराज विभाग, शहरी विकास विभाग व शहरी निकायों के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया.